# www.astha.net Kayastha Marriage & Kayastha Society website / App https://play.google.com/store/apps/details?id=www.astha.net
# आस्था.नेट केवल कायस्थ समाज की वेबसाइट हैं जिसमे कायस्थों के युवक - युवतियों की फोटो, परिवार और रिश्तेदारों की विस्त्रित जानकारियां उपलब्ध हैं एवं प्रत्येक घंटे जानकारियां जुड़ती रहती हैं | केवल वर्तमान कायस्थ युवक युवतियों के 12,000+ प्रोफाइल शो हो रहे हैं | हर माह 1000 से 1500 वैवाहिक जानकारियां अपडेट होती हैं | सभी जानकारियां आस्था.नेट वेबसाइट और एप में मिल जायेगी | संस्था 4 जनवरी 1995 से कार्यरत हैं | सन 1995 में पत्रिका द्वारा और 2002 से वेबसाइट / एप द्वारा सुविधा दी जा रही हैं | 2023 में 28 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं |
# पंजीयन फ्री बायोडाटा फोटो फ्री में जमा करें, विज्ञापन होगा जिससे दूसरी तरफ से रिश्ते आयेंगे |
# सभी रिश्ते वेबसाइट और एप में उपलब्ध हैं फ्री देखें, प्राप्त करे |
# पसंद आये रिश्तो को, पसंद की स्वीकृति देने के लिए फ्री में इंटरेस्ट मैसेज करें | सामने वाले को पसंद आने पर वह एक्सेप्ट मैसेज भेजेगा | पेड मेम्बर होने पर उनका मोबाइल दिख जायेगा | जिससे आप डायरेक्ट सीधे बात कर सकते हैं |
# आप का प्रोफाइल बना हैं तो पेड मेम्बर को आप की जानकारी पसंद आती हैं तो वह डायरेक्ट आप से बात करेगा या इंटरेस्ट मैसेज भेजेगा हैं तो इंटरेस्ट मैसेज एक्सेप्ट करने पर मोबाइल नम्बर दिख जायेगा जिससे आप फ्री में डायरेक्ट बात कर सकते हैं |
# मोबाइल पेड मेम्बरशिप में फ्री मेम्बरशिप की अपेक्षा मोबाइल, पता, पर्सोनल ईमेल करना, जन्म दिनांक, समय, स्थान, परिवार और रिश्तेदारों की विस्तृत जानकारियां दिखने लगती हैं | जिससे डायरेक्ट सभी से संपर्क की सुविधा हो जाती हैं | फ्री में कुछ लोगो से डायरेक्ट बात करने की सुविधा होती हैं | मोबाइल मेम्बरशिप 2000/- में 400 कांटेक्ट 36 माह (3 वर्ष), 2500/- में 600 कांटेक्ट 60 माह (5 वर्ष), पेड विज्ञापन, वर्तमान दर एवं सुविधों के रेट देखें http://www.astha.net/membership (Update Rate 01.01.2023)
*# मोबाइल कांटेक्ट मेम्बरशिप 2000/- 3 वर्ष हेतु 400 कांटेक्ट 2500/- 5 वर्ष 600/- कांटेक्ट>* इंटरेस्ट मैसेज करना फ्री हैं | मोबाइल कांटेक्ट मेम्बरशिप में पाट्नर के मोबाइल नंबर दिखने लगते हैं | जिससे पसंद आई जानकारी से डायरेक्ट बात हो जाती हैं | इंटरेस्ट मैसेज के साथ पर्सोनल मैसेज कर सकते हैं | पर्सोनल मैसेज में जो लिखेंगे वह मेटर पाट्नर को दिखेगा | मोबाइल कांटेक्ट मेम्बरशिप में मोबाइल, पता, जन्म दिनांक, समय, स्थान, रिश्तेदारों की जानकारियां दिखने लगती हैं | ज्योतिषाचार्य द्वारा भविष्यफल नि:शुल्क |
*# पेड विज्ञापन 12 माह 1000/-, 36 माह 2000/-, * फ्री एडवरटाइजमेंट एप और वेबसाइट के अन्दर रहता हैं जहाँ 12,000 जानकरियां हैं | पेड एडवरटाइजमेंट एप के फर्स्ट पेज और वेबसाइट के होम पेज पर रहता हैं एवं मोबाइल नंबर डायरेक्ट शो होता हैं | जिसमे व्यक्ति की नजर अधिक जाती हैं | जिससे फ्री एडवरटाइजमेंट की अपेक्षा पेड एडवरटाइजमेंट में एडवरटाइजमेंट कई गुना अधिक होता हैं और डायरेक्ट मोबाइल शो होने से फ्री मेम्बर भी डायरेक्ट बात करता हैं | पेड एडवरटाइजमेंट मेम्बरशिप लेने के लिये मोबाइल कांटेक्ट मेम्बरशिप अनिवार्य हैं |
*# पेड विज्ञापन बोल्ड > 4 माह 750/- 12 माह 1500/- >* पेड एडवरटाइजमेंट की अपेक्षा बोल्ड पेड एडवरटाइजमेंट में एडवरटाइजमेंट एप के फर्स्ट पेज और वेबसाइट के होम पेज पर लाल अक्षरों से बोल्ड दिखेगा | वेबसाइट में फ्रंट पेज पर एडवरटाइजमेंट आयेगा और एक माह वेबसाइट के बेनर में एडवरटाइजमेंट दिखाया जायेगा |
*# वर वधू कुंडली मिलान > 1 कुंडली 100/-, 10 कुंडली मिलन 500/- 25 कुंडली 1000/- >* "श्रीवास्तव ज्योतिष" ज्योतिष विशेषज्ञ द्वारा व्यक्ति का भविष्यफल और वर वधु की कुडंली मिलाई जाती हैं | https://shrivastavajyotish.astha.net
*# शुल्क वेबसाइट में जाकर>* मेम्बरशिप > पेमेंट ऑप्शन में सभी प्रकार से धनराशी जमा करने की सुविधा हैं | ई-वॉलेट (भीम, पेटीएम, गूगलपे, फ़ोनपे, व्हाट्सएपपे, एयरटेल) मोबाइल 9981704810 पर पेय कर सकते हैं | payumoney (https://www.astha.net/payu_custom) गेटवे से इंटरनेट बैंकिंग, डेविड कार्ड, क्रेडिटकार्ड से जमा कर सकते हैं या बैंक अकाउंट में (Paytm Bank Account Name Adarsh Shrivastava Account No 919981704810 Jabalpur MP IFSC Code: PYTM0123456) यह बैंक अकाउंट SBI Account Name Adarsh Shrivastava Account No 30433361519 Jabalpur IFSC Code: SBIN0010532 हैं | ऑनलाइन या बैंक में जा कर जमा कर सकते हैं | UPI से पे कर सकते हैं adarshshrivastava@upi, # https://www.astha.net/order (मोबाइल मेम्बरशिप 2000/- 400 कांटेक्ट 3 वर्ष, मोबाइल मेम्बरशिप + फर्स्ट पेज पेड विज्ञापन 2500/- 4 माह, 3000/- 12 माह)
# एक पेड मेम्बर के साथ में एक फ्री मेम्बर की शादी फ्री में होती हैं | इस प्रकार फ्री और पेड दोनों में शादी होती हैं |
# वैवाहिक जानकारी वेबसाइट या एप www.astha.net में जमा करे या व्हाट्सएप नंबर 9981704810 या लिंक क्लीक कर व्हाट्सएप https://api.whatsapp.com/send?phone=919981704810 पर भेजें |
# एप को इंस्टाल करने के लिए गूगल प्ले स्टोर में जाकर www.astha.net सर्च कर प्राप्त करें या लिंक को क्लीक कर https://play.google.com/store/apps/details?id=www.astha.net प्राप्त करें |
# विस्त्रित जानकारी वेबसाइट पर देखें या मोबाइल पर संपर्क करे Dr. Adarsh Shrivastava whatsapp No 9981704810 help http://www.astha.net/help www.facebook.com/dr.adarsh.shrivastava
# कृपया कायस्थों में शेयर करें |
# सर्च : प्रथम पेज पर पैड कुछ विज्ञापन रहते हैं सभी हजारो वैवाहिक जानकारियां सर्च करने पर मिलेगी जिस प्रकार का रिश्ता देखना हैं वह पैरामीटर डालने पर उसी प्रकार की जानकारियों की लिस्ट आ जायेगी | फुल प्रोफाइल करने पर विस्तृत जानकारी दिख जायेगी (पैड मेम्बर को मोबाईल नंबर के साथ सम्पूर्ण जानकारी दिखाती हैं) | बेसिक सर्च में कुछ पैरामीटर और एडवांस सर्च में कई पैरामीटर दिये हैं जितने पैरामीटर से सर्च करना हैं उतने पैरामीटर से सर्च कर सकते हैं जितने पैरामीटर डालते जायेगें जानकारियां कम होती जायेंगी | नोट अधिक पैरामीटर डालने पर अगर कोई कॉलम भरा नहीं हैं तो वह पैरामीटर होने पर भी वह प्रोफाइल नहीं आयेगा इसलिये कम से कम पैरामीटर भरे |
# फ़िल्टर लिस्ट : प्रोफाइल देख लेने पर प्रोफाइल को फ़िल्टर लिस्ट में जोड़ दें जिससे देखा गया प्रोफाइल अगर देखना नहीं हैं तो सर्च में डूनोटशो क्लीक करने पर फ़िल्टर किया गया प्रोफाइल सर्च में नहीं आएगा | जो प्रोफाइल फ़िल्टर नहीं हुआ वह दिखेगा इस प्रकार नया प्रोफाइल या जो प्रोफाइल नहीं देख पाये हैं वह दिखेगा |
# सर्च :
# प्रोफाइल डिलीट : विवाह हो जाने पर वेबसाइट में डिलीट पेज पर जा का प्रोफाइल डिलीट का आप्शन क्लीक करे या ईमेल भेज कर प्रोफाइल डिलीट करवायें |
# फोटो : फोटो 2 MB से बढ़ी होने पर वेबसाइट में जमा नहीं होती हैं | फोटो को 2 MB से कम कर के डाले या व्हाट्सएप, asthanet@gmail.com पर फोटोज भेज दें |
# फोटो : वेबसाइट में फोटो डालने हेतु वेबसाइट को ईमेल या प्रोफाइल आईडी डाल कर गो (लॉग इन) करेंगे, एडिट प्रोफाइल में क्लीक करने पर फोटो पेज आ जायेगा, चूज फाइल को क्लीक करने पर विंडो खुलेगी जहाँ फोटो रखी हैं फाइल को सेलेक्ट करेंगे, चूज फाइल के सामने फाइल नेम दिखने लगेगा, उपलोड को क्लीक करने पर फोटो वेबसाइट में आ जायेगा क्रॉप मोड में फोटो को क्लोजअप आकार में सेलेक्ट करेंगे, इंटर फोटो टाइटल हेअर के बॉक्स में फोटो को एक नाम देंगे और क्रॉप ईमेज को क्लीक करने पर फोटो अपलोड हो जाएँगी | इस प्रकार दो चार फोटो उम्मीदवार की, कार्य स्थल की, परिवार की कुल 10 फोटो लगानी हैं | फोटो 2 MB से अधिक नहीं होती चाहिये फोटो को 2 MB से कम कर ले या समस्या आने पर photos@astha.net पर फोटो भेज दें |
# लास्ट लोगिन डेट से तात्पर्य है की उस डेट तक व्यक्ति की मैरिज नहीं हुई है | लॉग इन डेट दो प्रकार से बनती हैं या तो उस दिन वह वैवाहिक जानकारी वेबसाईट पर जमा हुई है या व्यक्ति ने लॉग इन किया हैं | विवाह हो जाने पर व्यक्ति ने अगर प्रोफाइल डिलीट नहीं करवाया हैं तो वह लॉग इन भी नहीं करता हैं |
# इंटरेस्ट मैसेज आस्था.नेट नहीं भेजता हैं यह दुसरा पक्ष अपनी पसंद के अनुसार इंटरेस्ट मैसेज भेजते हैं | यह रिश्ते आप की पसंद के हो भी सकते हैं नहीं भी हो सकते हैं | आप अपनी पसंद के रिश्तों के लिए अडवांस सर्च में जा कर अपनी पसंद के रिश्ते सर्च कर संपर्क करें |
# वैवाहिक जानकारियां तीन प्रकार से दिखती हैं | लॉग इन नहीं करने पर 5 लाईन की जानकारी दिखती हैं | लॉग इन करने पर मीडियम जानकारी दिखती हैं | मोबाइल पेड मेम्बरशिप में फुल जानकारी मोबाइल, पता, जन्म दिनांक, समय, स्थान, रिश्तेदारों की जानकारी दिखती हैं |
# लॉग इन डेट जितने पहले की होगी उतनी मैरिज होने की संभावना बढ़ जाती हैं |
# सामास्यें :
# Forgot Password :अगर आप पासवर्ड भूल गए हैं तो Forgot Password (http://www.astha.net/kayasthamatrimony/fargotpass.php) को क्लीक करे, Forgot Password का पेज खुलेगा जिसमे प्रोफाइल आईडी, क्रियेट आईडी, ईमेल तीनो में से कोई एक डाले | प्रोफाइल में जो ईमेल डली हैं उसमे एक ईमेल जायेगी यह ईमेल इनबॉक्स में या स्पैम में दिखेगी जिसे खोले, ईमेल में एक लिंक दिखेगी जिसे क्लीक करने पर astha.net पर एक पेज खुलेगा जहाँ आप जो पासवर्ड बनाना चाहे वह लिख कर जमा कर दें वही आप का पासवर्ड हो जायेगा |
# लॉग इन ना होना : ईमेल आईडी और पासवर्ड में आगे पीछे गेप नहीं होना चाहिये | जिस रूप में ईमेल आईडी पासवर्ड लिखा हैं केपिटल और स्माल लेटर उसी रूप में लिखना हैं |
# पेड मेम्बर को मोबाइल नंबर नहीं दिखना - लॉग इन करने पर वेबसाइट आप को पेड मेम्बर समझेगी | आप पेड मेम्बर हैं तो मोबाइल नंबर लॉग इन करने पर ही दिखेगा |