आरक्षण मुक्त भारत महासंघ |
19 जुलाई रविवार को स्थानीय ड्रीमलैण्ड पार्क सिविक सेन्टर जबलपुर में परिचर्चा कल दिनांक 19 जुलाई रविवार को स्थानीय ड्रीमलैण्ड पार्क सिविक सेन्टर जबलपुर में दोपहर 01 बजे से सांय 04 बजे के बीच आरक्षण मुक्त भारत महासंघ के गठन हेतु आरक्षण से देश को हो रहे नुकसान पर परिचर्चा का आयोजन किया गया इस बैठक में प्रमुख रूप से सवर्ण समाज पार्टी, आरक्षण विरोधी पार्टी, ई. सवर्ण समाज पार्टी, राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी, सवर्ण विकास मोर्चा, सवर्ण समाज महासभा, भारतीय सवर्ण समाज आरक्षण, जय चित्रांश आन्दोलन, ब्राम्हण विकास सेवा संस्थान, सहयोग भारत, सत्यनारायण बहु उद्देशीय समिति सहित तमाम संगठन और एकल आरक्षण मुक्त भारत के लडडू पाण्डेय कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहे।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में आरक्षण मुक्त भारत महासंघ के प्रमुख राजेन्द्र
श्रीवास्तव जी ने बताया कि आरक्षण एक ऐसी कुव्यवस्था है जिसके द्वारा इस देश में
योग्यता का पलायन हो रहा है आरक्षण की व्यवस्था लागू करते वक्त ही इसके आधार को
एजुकेशन बनाया गया जब पढे़ रहेगें तभी आरक्षण के लाभ को प्राप्त करने का अधिकार होगा।
जबकि दयनीय हालत में जीवनयापन कर रहे आरक्षित समाज को सबसे पहले शिक्षित बनाने की
आवश्यकता थी। इसी का खामियाजा आज भी आरक्षित वर्ग भुगत रहा उल्टा अनारक्षित वर्ग भी
इस आरक्षण कुव्यवस्था का शिकार होकर रहा गया है। अब जरूरत है संरक्षण के माध्यम से
सभी को शिक्षित करने और योग्य बनाने की ताकि सभी को समान अधिकार और समान अवसर
प्राप्त हो और योग्यता का सम्मान हो इसी विषय को लेकर एक परिचर्चा का आयोजन
ड्रीमलैण्ड पार्क सिविक सेन्टर में दोपहर एक बजे से चार बजे सांय तक के लिए आयोजित
किया गया।
जिसमें समाज के सभी प्रबुद्धजनों से पहुंचे।
14 अगस्त को समस्त संगठनों के साथ जबलपुर में जन जागृति आयोजित करने का आव्हान तथा
आरक्षण का पुतला दहन करने का आव्हान किया गया। |
Rajendra Shrivasava 8827365044 Powerd by : www.adarshshrivastava.astha.net 9981704810 |